10000 me konsa business shuru kare:- आज अगर भारत में देखा जाए अधिक से अधिक लोग खुद का बिजनेस करना चाहते हैं क्योंकि आज बिजनेस और स्टार्टअप का नया दौर चल रहा है | आज से 10-20 साल पहले अधिक से अधिक लोग सिर्फ नौकरी करना चाहते थे लेकिन आज लोगों की सोच बदल गई है वह आज अपना खुद का बिजनेस करना चाह रहे हैं
लेकिन अधिकतर लोगों को लगता है की खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए उनके पास ज्यादा से ज्यादा पूंजी लगता है या बहुत सारे लोगों के पास ज्यादा पूंजी भी नहीं होती है जिसकी वजह से अपना खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पाते है |
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं 10000 me konsa business shuru kare और आपको सही तरीके से गाइड करेंगे ताकि आप सिर्फ ₹10000 लगाकर अपना खुद का व्यापार कर पाए पोस्ट को पूरा पड़े ताकि आपको सही जानकारी मिल पाए आपको खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करना है
दस हजार लगाकर कमाए ढेर सारा पैसा 2024 में और बने लखपति
नीचे हमने बहुत सारे 10000 me shuru hone के बारे मेंबताया है जो की बहुत आसान तरीके से आप 10000 में शुरू कर सकते हैं
For More Profit | Details |
---|---|
👉 अभी जुड़े | |
👉 अभी जुड़े | |
🔥Telegram | 👉 अभी जुड़े |
👉 अभी जुड़े |
#1.Tution and Coaching Center
आज 10000 me konsa business shuru kare की लिस्ट में पहले नंबर पर Tution and Coaching सेंटर का बिजनेस है | आजकल हर बच्चे कहीं ना कहीं अच्छी पढ़ाई के लिए अच्छी कोचिंग सेंटर का चुनाव करते हैं इसलिए आप जिस भी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप उसे सब्जेक्ट को पढ़ने के लिए कोचिंग या ट्यूशन के माध्यम से बच्चों को सही जानकारी देकर या फिर अगर आप चाहे कुछ टीचर्स को हायर करके अपना खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं |
₹10000 में आप एक ट्यूशन या कोचिंग सेंटर को कैसे खोल सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको दी गई है नीचे दिए जानकारी को अच्छे से पड़े और समझे ताकि आप ट्यूशन या कोचिंग सेंटर को आसानी से चला पाए |

Coaching Center कैसे खोले ?
- ट्यूशन या कोचिंग सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको सही स्थान ढूंढना होगा जहां पर बहुत सारे बच्चों का आवागमन हो
- उसके बाद आपको जिस भी सब्जेक्ट में ज्यादा एक्सपीरियंस है उसे सब्जेक्ट में थोड़ा प्रैक्टिस करें और डिसाइड करें क्या पढ़ाया जाना है
- अपने कोचिंग सेंटर को साफ-सुथरा रखें और थोड़ा सजावट रखें जिससे बच्चों को सकारात्मक महसूस हो
- धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा बच्चो तक पहुंचने का प्रयास करें और उसकी थोड़ी Marketing करवायें या प्रचार प्रसार करे ताकि आपकी कोचिंग सेंटर के बारे में लोगों को जानकारी हो सके
- फिर काफी बच्चे बढ़ने के बाद आप खुद नहीं पढ़ाना चाहते तो फिर सैलरी पर कुछ टीचर्स को Hire कर लें
- फिर देखेंगे आप उसे कोचिंग से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं
पहले तो आपको कोशिश करना है कोचिंग या ट्यूशन को घर पर या किसी ऐसे स्थान पर खोलना है जहां पर आपको बिल्कुल भी रेंट ना देना पड़े या फिर बहुत कम रेंट देना पड़े ताकि आप इसे मात्र 10000 से शुरू कर पाए |
#2.Tea Stall
अधिकतर लोग अपना जीवन यापन करने के लिए छोटी-बड़ी चाय की दुकान को करते हैं इसीलिए आज हमारी 10000 me konsa business shuru kare की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है चाय की दुकान यानी की Tea Stall है |
आजकल देखा जाए तो हमारे भारत देश में चाय पीने की जनसंख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि भारत में सुबह उठने के बाद सभी को चाय चाहिए ही होती है इसी वजह से आजकल बहुत छोटी-छोटी चाय की दुकान भी महीने के लाखों रुपए कमा रही हैं
इसलिए आप भी मात्र ₹10000 में चाय का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं चाय की दुकान खोलने के लिए नीचे हमने कुछ तरीकों के बारे में चर्चा किया है
Tea Stall कैसे खोलें ?
- चाय की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक सही जगह ढूंढनी पड़ेगी जहां पर आप अपनी चाय की दुकान को खोल पाए
- अच्छी जगह मिलने के बाद सबसे पहले आप एक छोटी चाय की दुकान शुरू करें जिससे आपको पता चल सके कितना प्रॉफिट आता है
- अचानक से बड़ी चाय की दुकान ना खोलें ताकि आपको कोई नुकसान ना हो
- चाय की दुकान खोलने के बाद आपको चाय बनाने से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री लेना है
- उसके बाद आपको कुछ अच्छे लोगो को बुलाकर के चाय पिलाये जिससे वह अपने नजदीकी एरिया में जाकर प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान पर आए
तो इसी प्रकार से बहुत ही आसान तरीकों से मात्र ₹10000 के निवेश से आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा होगा जिन्होंने चाय बेचने से लेकर चाय बेचने की करोड़ों की कंपनी भी खड़ी कर दी है
😋😋यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्त क्या आप कभी ना बंद होने वाला बिजनेस (Plan) प्लान के बारे में जानना चाहते है ?
#3.Fast Food Stall
आजकल फास्ट फूड स्टॉल का बिजनेस हर किसी के दिमाग में है इसलिए 10000 me konsa business shuru kare के लिस्ट में तीसरे नंबर पर है क्योंकि फास्ट फूड बिजनेस एक बहुत अच्छा बिजनेस माना जाता है आज कल लोग घर से ज्यादा बाहर खाना पसंद कर रहे हैं और चटपटा तरह-तरह के खाने हर कोई पसंद करता है और दिन पर दिन फास्ट फूड खाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है

इसलिए आप भी फास्ट फूड बिजनेस की शुरुआत करिए और आप भी अच्छा पैसा कमाइए फास्ट फूड बिजनेस में आप जैसे:- Burger,Noodles,Momos,Menchurian और बहुत सी चीजों को बेचकर अच्छे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी नीचे दिया हुआ है
Fast Food Stall कैसे खोलें ?
- फास्ट फूड स्टॉल खोलने के लिए सबसे पहले तो आपको उससे सम्बंधित चीज बनाना सीखना होगा जैसे बर्गर, नूडल्स मंचूरियन ,मोमोज बनाना सीखे
- इसके बाद आप एक सही जगह का चुनाव करें जहां पर आपका बनाया हुआ प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बेच सके
- फास्ट फूड स्टॉल खोलने के लिए आप एक शानदार स्टाल बनवा सकते हैं या फिर थोड़ा ढूंढेंगे तो आपको पुराना स्टाल अच्छे दामों में भी मिल सकता है
- फास्ट फूड स्टाल खोलने के लिए आपको कुछ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी उसको जरूर कर ले ताकि भविष्य में आपको कोई समस्या ना हो
- इसके बाद आप अपने फूड स्टार बिजनेस को शानदार तरीके से चलाएं और खूब पैसा कमाए
इसी प्रकार10000 में में एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और महीने के हजारों और लाखों रुपए कमा सकते हैं
#4.Tiffin Service
आज हमारे 10000 me konsa business shuru kare की लिस्ट में चौथे नंबर पर टिफिन सर्विस बिजनेस है क्योंकि आजकल देखा जाए हमारे देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जो कामकाज के चक्कर में घर से बाहर रह रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं उनको खाना बनाने के लिए समय नहीं मिल पता है और टिफिन की भी आवश्यकता होती है ऐसे में आप उसे एरिया में टिफिन सर्विस प्रोवाइडर बनकर एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको खाने की टिफिन बनाकर लोगों को देना होगा
इस बिजनेस को करके आप बहुत ही आसानी से महीने के काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं यहां तक की यह बिजनेस मात्र ₹10000 में शुरू हो सकता है और सबसे अच्छी बात यह है इस बिजनेस को घर से शुरू किया जा सकता है इस बिजनेस को कैसे करें उसके बारे में अच्छी जानकारी नीचे दिया गया है
Tiffin Service business कैसे शुरू करें ?
इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको अच्छे टेस्ट के साथ खाना बनाना आना चाहिए ताकि आपका खाना लोगों को पसंद आए
- सबसे अच्छी बात आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं या फिर घर पर न जग रहे तो मार्केट में कहीं एक छोटी सी दुकान भी लेकर शुरू कर सकते हैं
- टिफिन की सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आप प्रचार या सोशल मीडिया की मदद लेकर लोगों तक जानकारी जरूर पहुंचाएं
- जब आपको टिफिन के आर्डर ज्यादा से ज्यादा मिलने शुरू हो जाए तो आप कुछ लोगों को काम पर रखकर बहुत बड़ी स्तर पर इस बिजनेस को ले जा सकते हैं
आप इस प्रकार से बहुत ही आसानी से मात्र ₹10000 में टिफिन की सर्विस को देखकर धीरे-धीरे महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं
#5.Hair Salon
हमारे 10000 me konsa business shuru kare लिस्ट में पांचवें नंबर पर है हेयर Salon का बिजनेस भारत में अधिकतर हर इंसान कहीं ना कहीं बाल जरूर कटवाते हैं बढ़ती आबादी के साथ-साथ लोगों के बाल भी काफी जल्दी बढ़ जाते हैं इसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग अपने किसी नजदीकी Hair Salon में जाकर बाल कटवाते इस वजह से देखा जाए Hair Salon की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इसकी दुकान खोलकर महीने के अच्छे इनकम कर रहे हैं
आप अपने बाजार में देखेंगे कई लोग ऐसे मिलेंगे जो अपने Hair Salon के बिजनेस से हर महीने हजारों – लाखों रुपए कमा रहे हैं आप भी अपना Hair Salon बिजनेस शुरू करके लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैंइसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है
Hair Salon का बिजनेस कैसे खोलें ?
- Hair Salon बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अच्छा बाल काटना आना चाहिए और आपको अच्छा बाल काटना नहीं आता तो किसी अच्छे Hair Salon पर जाकर आप पहले अच्छा बाल काटना सीखें
- Hair Salon बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी जगह ढूंढनी है जहां पर आप अपनी दुकान को अच्छे से चला सके
- अपने दुकान को अच्छे तरीके से सजावट करें ताकि आने वाले सभी कस्टमर को आपकी दुकान अच्छी लगे और आपकी दुकान पर बार-बार आना चाहे
- दुकान खोलने के बाद सबसे पहले आपको हेयर कटिंग करने के लिए सभी टूल्स को खरीद ले
- अपनी दुकान को तैयार करवाने के बाद कुछ लोगों तक उसका प्रचार प्रसार करवा ले या फिर सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए लोगों तक जरूर पहुंचे
- इसके पश्चात आप अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन जरूर करवा ले ताकि आगे चलकर कोई समस्या ना हो
इस प्रकार आप भी बहुत ही आसानी से ₹10000 में Hair Salon बिजनेस को रेंट पर लेकर शुरू कर सकते हैं धीरे-धीरे कमाई करने के बाद आप अपना खुद का Hair Salon का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आप लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं |
जी हां दोस्तों 10000 me konsa business shuru kare इसकी जानकारी आपको हो चुकी है अगर आपके पास सिर्फ ₹10000 है तो आप इनमें से किसी भी एक बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और आगे चलकर आप बहुत पैसे कमाएंगे |
10000 me konsa business shuru kare Overview
Sr No. | Business Idea | Investment Required (Lump Sum) |
1. | Tution and Coaching Center | ₹2000 – ₹10,000 |
2. | Tea Stall | ₹10,000 – ₹20,000 |
3. | Fast Food Stall | ₹20,000 – ₹25,000 |
4. | Tiffin Service | ₹10,000 – ₹15,000 |
5. | Hair Salon | ₹20,000 – ₹30,000 |
निष्कर्ष:- दोस्तों हम उम्मीद करते है कि इस पोस्ट से आपको 10000 me konsa business shuru kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिली होगी और आपको बहुत पसंद भी आया होगा इसलिए आप लोगों के साथ या दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि और भी लोगों को सही जानकारी मिल पाए |