किसी भी प्रकार के ऑनलाइन बिजनेस या स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आपको पांच स्टेप फॉलो करना होता है|1.अपना समुदाय बनाएं 2.डेटाबेस बनाएं 3.सेल्स प्लेटफार्म बनाएं 4.प्रोडक्ट लॉन्च करें 5.मार्केटिंग या टारगेटिंग करें
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें online business kaise kare के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं की किस तरह से आप इंडिया में अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस(online business) शुरू कर सकते हैं
बेरोजगारी से अच्छा है ऑनलाइन बिज़नेस से कमाए लाखो रुपये
online business kaise kare:-
- अपना समुदाय बनाएं
- डेटाबेस बनाएं
- सेल्स प्लेटफार्म बनाएं
- प्रोडक्ट लॉन्च करें
- मार्केटिंग या टारगेटिंग करें
सिर्फ वेबसाइट बना लेने से ,Amazone या Flipcart पर रजिस्टर कर लेने से Facebook या Instagram पर प्रचार करने से भी आपका ऑनलाइन बिजनेस (online business)नहीं बनता है
तो चलिए हम समझने का प्रयास करते हैं कि ऑनलाइन बिजनेस (online business)कार्य कैसे करता है और इसका निर्माण कैसे किया जाता है Online business का मार्केट की एक अलग ही दुनिया होती है जो Offiline Business से बहुत अलग होता है
क्योंकि Offline बिजनेस में एक बाजार बना होता है आपको सिर्फ उसी बाजार में अपना दुकान खोलना होता है लेकिन ऑनलाइन बिजनेस में या आपको ऑनलाइन बिजनेस(Online business) शुरू करने से पहले आपको अपना खुद का मार्केट बनाना पड़ता है
ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें
किसी भी ऑनलाइन बिजनेस(Online Business) में आपको सबसे पहले अपनी ऑडियंस यानी लोग बनाने पड़ते हैं जो आपके कस्टमर बनते हैं किसी भी ऑनलाइन बिजनेस (online business) को शुरू करने के लिए पांच स्टेप होते हैं जिसको फॉलो करना पड़ता है|
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के 5 स्टेप :-
1.खुद का समुदाय बनाएं-Create Your Own Group
ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपना खुद का समुदाय बनाना पड़ता है एक बार आपने अपना समुदाय बना लिया तो किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन आप आसानी से बेच सकते हो | क्योंकि आपके पास लोग हैं और वह लोग आप पर विश्वास करेंगे
आपका मार्केट में कोई प्रोडक्ट नहीं बिका तो मार्केट बनाने का आपको पैसा मिल जाएगा जैसे- यूट्यूब(Youtube) पर आप अपना एक समुदाय तैयार कर सकते हैं जितने भी लोग आपको युटुब पर देखेंगे तो उस समुदाय के लोग आपके बारे में जानेंगे , आपकी वेबसाइट के बारे में जानेंगे, और कोर्स के बारे में जानेंगे और आप पर विश्वास करेंगे
भारत में आप किसी भी ऑनलाइन बिजनेस को देख सकते हैं सभी की शुरुआत एक समुदाय बनाने से हुई है बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जिनके पास इतना समय नहीं होता कि खुद का एक समुदाय बना सके , खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकें और खुद का प्रमोशन कर सके

ऐसे लोग दूसरे के समुदाय में जाकर उनके साथ कोलैबोरेशन करते हैं बहुत सारे ब्रांड के लोग दूसरों के यूट्यूब चैनल पर पैसे देकर प्रमोशन करवाते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जो पैसा देकर कोलैबोरेशन करते हैं और दूसरों के समुदाय से लोगों को अपने समुदाय में जोड़ते हैं
यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास समय है, आपके पास स्किल भी है तो आप अपना खुद का समुदाय बना सकते हो और यदि नहीं है तो आप किसी और के समुदाय से लोगों को अपने समुदाय में जोड़ सकते हो
लेकिन समुदाय में आपको कुछ ना कुछ फ्री में देना होगा और आप लोगों को एक वैल्यू दे सकते हैं, ज्ञान दे सकते हैं, सूचनाओं दे सकते हैं या कुछ भी ऐसी चीज जो लोगों के काम आए जिसके कारण लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करें और आपको फॉलो करें
और जब लोग लंबे समय तक आपके साथ कनेक्ट रहते हैं तो आपके और उनके बीच एक संबंध बन जाता है और एक विश्वास बन जाता है और यही विश्वास ऑनलाइन की दुनिया में आपको बहुत आगे ले जाने में मदद करेगी|
2. डेटाबेस इकट्ठा करें- Database
अपना समुदाय बनाने के बाद आपको अपने ऑडियंस का डेटाबेस इकट्ठा करना होगा यह बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आगे आपका कोई भी कंटेंट आता है तो उसको साझा कर सको ऑनलाइन बिजनेस में इसी डाटा को बिजनेस का तेल कहा जाता है क्योंकि सारा बिज़नस इसी से चलता है
आप एक ऑनलाइन समुदाय बनाते हो ताकि आप अपने सभी लोगों का डाटा जान सको जिसमें उनका नाम, उनका मोबाइल नंबर, उनका पसंद आदि सभी चीज

मान लेते हैं किसी एक व्यक्ति ने आपकी एक वीडियो देखा है और हो सकता है एक दूसरी बार जवाब कोई नई वीडियो डालते हैं तो वह उसे व्यक्ति के पास ना पहुंच पाए अगर आपके पास उनका मोबाइल नंबर हो, व्हाट्सएप नंबर हो, या डेटाबेस हो तो आप उन तक अपना नया कंटेंट आसानी से भेज पाएंगे
इसी प्रकार आप अपने सभी ऑडियंस को अपने व्हाट्सएप पर ला सकते हैं ताकि कोई भी नई वीडियो डाले तो उसका लिंक व्हाट्सएप पर शेयर करके अपने सभी लोगों तक आसानी से पहुंच सके
3.सेल्स चैनल बनाएं-Sales Channel
सेल्स चैनल बनाना तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है क्योंकि यहां से लोग आपके पास सीधे प्रोडक्ट खरीदने के लिए आते हैं इसीलिए इसको सेल्स चैनल कहा जाता है लोग अक्सर इस स्टेप को सबसे पहले करते हैं वह सबसे पहले जाकर एक वेबसाइट बना लेते हैं और इसके बाद उनका कोई लीड नहीं आती और डिमोटिवेट होकर काम बंद कर देते हैं
सेल्स चैनल दो प्रकार का होता है:-
ऑटोमेटेड सेल चैनल वेबसाइट (Website) के द्वारा चलता है और मैनुअल सेल चैनल व्हाट्सएप (Whatsapp) के द्वारा चलता है इसके लिए मैं आपको सबसे पहले बताना चाहूंगा कि जब आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें तो सबसे पहले आप व्हाट्सएप से शुरू करें ताकि लोगों के साथ आप सीधा कांटेक्ट बना सके

यदि आप सीधे अपने कस्टमर के साथ बातचीत कर पाएंगे तो उसको दो तरह का फायदा होगा:-
भारत में ज्यादातर लोग वेबसाइट पर विश्वास नहीं करते क्योंकि यहां ढेर सारी गलत वेबसाइट भी चलती रहती है इसीलिए भारत में लोग सबसे पहले बात करना पसंद करते हैं उसके बाद खरीदना पसंद करते हैं तो इसीलिए यदि आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर रहे हो तो सबसे पहले व्हाट्सएप से शुरू करो
सबसे पहले आप अपने सारे लोगों को व्हाट्सएप पर लेकर आओ इसके बाद जैसे ही आपका बिजनेस बड़ा होगा तो आपको सीधा वेबसाइट पर शिफ्ट नहीं होना है व्हाट्सएप के बाद आप व्हाट्सएप बिजनेस API पर शिफ्ट करेंगे
यह व्हाट्सएप का ऐसा सिस्टम है जिसके माध्यम से आप एक साथ ढेर सारे कस्टमर (Customer) को मैनेज कर सकते हैं इसके बाद जब आपका बिजनेस बढ़ जाए और इस पर भी अच्छे से सेल्स ना हो पाए तो आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं ताकि जिनको वेबसाइट से खरीदना हो सीधा आपकी वेबसाइट पर जाकर खरीद सके
For More Profit | Details |
---|---|
👉 अभी जुड़े | |
👉 अभी जुड़े | |
🔥Telegram | 👉 अभी जुड़े |
👉 अभी जुड़े |
4.अपना प्रोडक्ट लॉन्च करें-Product Launch
अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के बाद चौथा प्रक्रिया होता है कि आप अपना खुद का प्रोडक्ट लॉन्च करें | इसी स्टेप तक पहुंचने के बाद आपको अपने कस्टमर की मांग और जरूरत के बारे में आसानी से पता चल जाएगा
इसके बाद आपको अपना प्रोडक्ट कैसे लांच करना है इसके बारे में कार्य करना है किसी भी प्रोडक्ट को लॉन्च करने का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होता है जो इस प्रकार है:-

आप जब भी अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करें तो जमकर उसके बारे में लोगों को बताएं किसी फोन के माध्यम से, ईमेल के माध्यम से, चैनल के माध्यम से, व्हाट्सएप के माध्यम से ताकि आपके प्रोडक्ट को एक मोमेंटम मिल सके इसीलिए अक्सर कहा जाता है कि यदि किसी प्रोडक्ट का लॉन्च अच्छा होता है तो उसे प्रोडक्ट की पूरी लाइफ साइकिल बहुत अच्छी होती है
एक बार आपका प्रोडक्ट अच्छे से लॉन्च हो जाता है इसके बाद आपके पास दो कार्य बचते हैं :-
इसमें आप बार-बार अपने कस्टमर के साथ या फिर पोटेंशियल कस्टमर के साथ कनेक्ट रहते हो, उनको फिर से अपने प्रोडक्ट के बारे में बताते हो उसकी गुणवत्ता और महत्व के बारे में बताते हो और उनकी नजरिया से समझने की कोशिश करते हो और उनकी रुचि के हिसाब से उनको कन्वर्ट करने का प्रयास करते हो|
कई बार ऐसा होता है कि एक बार में लोग कन्वर्ट नहीं होते हैं उनको बार-बार अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है और अंत में उन्हें लगता है कि हां अब मुझे जरूरत है तो वह आपके प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं
दोस्तों ऑनलाइन बिजनेस और ऑफलाइन बिजनेस में बहुत अंतर होता है अगर आप किसी को जानते हैं जो ऑफलाइन बिजनेस कर रहा हो उनकी दुकान है और उनको ऑनलाइन बिजनेस करना है तो आप इस लेख को उनसे अवश्य साझा करें
किसी भी प्रकार के बिजनेस में सिखना बहुत आवश्यक होता है नहीं तो अपने अनुभव से सीखने में आपको बहुत सारा समय निकल जाता है |
😋😋यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्त क्या आप कभी ना बंद होने वाला बिजनेस (Plan) प्लान के बारे में जानना चाहते है ?
मीशो पर ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें ? | meesho online business kaise kare
दोस्तों यदि आप मीशो(Meesho) या किसी अन्य प्लेटफार्म पर ऑनलाइन बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह मुख्य तीन बातें अवश्य ध्यान रखनी चाहिए
दोस्तों मीशो पर हर नए सेलर को मौका मिलता है कि वह अपने मार्केट प्लेस बना सके और आसानी से आगे बढ़ सके और यदि आप नए सेलर हैं तो मीशो पर आसानी से आगे बढ़ सकते हैं
तो चलिए हम देख लेते हैं कि मीशो पर ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी:-
कितने जगह की आवश्यकता पड़ेगी-
यदि आप Messho का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने घर से शुरू कर सकते हैं घर के किसी भी एक छोटे से कमरा जिसमें समान को आसानी से रखा जा सके इसे शुरू कर सकते हैं आप अपने घर का एक छोटा सा रूम अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
यह बिजनेस न सिर्फ आप कर रहे हैं बल्कि आपके परिवार के लोग भी आपकी मदद करेंगे यह बिजनेस को करने में ! लेकिन यदि आपके पास कोई दुकान है और वहां से आप Messho के समान को बेचने चाहते हैं तो अपनी दुकान से भी कर सकते हैं|
GST के लिए क्या करे ?
यहां पर जो व्यक्ति ऑनलाइन सेलिंग करना चाहते हैं उनके सामने जो मुख्य समस्या आती है GST नंबर की, जो लोग ऑनलाइन सेलिंग करना चाहते हैं वह अक्सर कहते हैं कि हमारे पास GST Number नहीं है और यह भारतीय सरकार द्वारा भी कहा गया है कि जिस व्यक्ति के पास जीएसटी नंबर है वह ऑनलाइन Selling नहीं कर सकते
लेकिन मीशो ने अपना एक सिस्टम तैयार किया है कि जैसे आप मीशो पर अपना सेलर Seller अकाउंट बनाने जाएंगे तो वहां पर आपको अपना GST नंबर लेने का भी ऑप्शन मिल जाएगा केवल 799रुपए देकर अपने GST Number ले सकते हैं|

और यदि GST नंबर लेने के लिए किसी अकाउंटेंट के पास जाएंगे तो आपको ढेर सारा भाग दौड़ भी करना पड़ेगा और आपके पैसे भी ज्यादा लगेंगे जिसमें वह आपसे 1500 से 2000 रुपए तक ले सकता है |
लेकिन यह GST नंबर आप मीशो पर आसानी से 799 रुपए में कानूनी तौर पर लगने वाले निश्चित समय में मिल जाएगा और यह GST नंबर आप मीशो के अलावा किसी भी स्थान पर प्रयोग कर सकते हैं|
मीशो पर ऑनलाइन बिजनेस के लिए आवश्यक सामान
मीशो पर अकाउंट बनाने के लिए आपको Supplier.meesho.in पर जाना पड़ेगा यह इनकी सप्लायर की वेबसाइट है जहां पर जाकर आप अपना सप्लायर अकाउंट बना सकते हैं और वहां से आप अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हैं
सेल करते समय आपके पास सभी डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक होता है:-
मीशो पर सप्लायर बनने के लिए इन्वेस्टमेंट :-
मीशो पर कमाई कितनी होगी ?
कमाई के लिए आप पर निर्भर करता है कि कितना प्रतिशत मुनाफा पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं क्योंकि आपने इन सभी सामान को एक कीमत पर खरीदा है और इसके बाद आपको अगले कीमत पर बेचना है|
😜😜आपकी गर्लफ्रेंड हैं क्या – अगर आपकी कोई Girlfriend हैं, तो आप हमारा पोस्ट (भारत में सबसे सुंदर घूमने की जगह ) को Share करते हुए कहिये , की क्या भारत के सबसे सूंदर जगह घूमने चलोगी क्या , मजा आएगा
घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें
online business kaise kare ghar baithe:-
- Affiliate marketing-एफिलिएट मार्केटिंग
- E-Learning-ई-लर्निंग
- You Tube-यूट्यूब
- Blogging-ब्लॉगिंग
जैसा कि हमने कुछ साल पहले देखा कोरोनावायरस के दौरान पूरा देश एकदम बंद था लोगों को पैसा कमाने का जरिया खत्म हो रहा था लोग घर पर बैठे थे इस दौरान लोगों को अपने कमाए पैसे जो सेविंग के रूप में रखे हैं सिर्फ उन्हीं पर ध्यान था कि इन पैसों से कैसे खर्च चलाया जाए
लेकिन इसी दौरान बहुत सारे ऐसे लोग थे जिन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि इस बुरे वक्त के दौरान पैसे कैसे कमाया जाए तो उनके सामने एक उपाय निकाल कर आया जो था online business का जैसा कि आपने देखा भी होगा कोरोनावायरस के बाद ऑनलाइन बिजनेस (online business)और ऑनलाइन की दुनिया बहुत तेजी से फैली है
तो चलिए हम देखते हैं कि किस तरह online business kaise kare ghar baithe और कैसे घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया जा सकता है और इससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है
1.Affiliate marketing-एफिलिएट मार्केटिंग
दोस्तों लगातार ऑनलाइन की दुनिया में बहुत सारे प्रोडक्ट, और सर्विस की मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिसको प्रमोट करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इस प्रक्रिया को हम एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) कहते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग समुद्र है यह बहुत बड़ा बिजनेस है जिसके द्वारा आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं यदि आप सीख लेते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) कैसे करते हैं तो आप प्रतिदिन अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
2.E-Learning-ई-लर्निंग
ई-लर्निंग की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि आजकल लोग घर से बाहर नहीं निकालना चाहते लेकिन वह सीखना चाहते हैं की इंटरनेट पर अपना समय का सही इस्तेमाल करके पैसा कैसे कमा सकते हैं

जब भी कोई इंडस्ट्री ऊपर की ओर उठती है तो लोग उसमें अमीर बनते हैं यदि आपको यह बात समझ में आ जाए और आपको कोई सिखाने वाला मिल जाए की लर्निंग इंडस्ट्री में कैसे पैसा कमा सकते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से ढेर सारा पैसा कमा सकते हो |
3.You Tube-यूट्यूब
दोस्तों जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है सभी क्षेत्रों की मांग और उपयोगिता दोनों बढ़ती जा रही है जैसा कि आप सब देख रहे हैं आजकल यूट्यूब की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है यदि आप किसी एक क्षेत्र में एक्सपर्ट है तो अपनी कला को यूट्यूब पर डालकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं

4.Blogging-ब्लॉगिंग
यदि आप गूगल पर अपनी वेबसाइट बनाकर अपने पसंदीदा क्षेत्र के आर्टिकल लिखकर गूगल पर डालते हैं तो आपकी वेबसाइट पर ढेर सारे लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने के लिए आते हैं जिसके लिए गूगल अलग-अलग कंपनियों से पैसा लेकर उनका प्रचार लोगों तक करती है और आपको भी पैसा देती है
घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करने का ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा साधन है सिर्फ थोड़ी मेहनत और द्रिढ़ संकल्प की जरूरत है|
कृपया ध्यान दे !!
😋😋यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्त क्या आप इंडिया का सबसे प्रसिद्ध गेम ( India ka sabse famous game ) जानते है और खेलना चाहते है तो पोस्ट को पढ़िए और जानिए बहोत कुछ !
निष्कर्ष :- इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को online business kaise kare ,meesho online business kaise kare और online business kaise kare ghar baithe के बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से वर्णन किया है जहां से पढ़कर आप आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|
FAQ About online business kaise kare ?
घर बैठे बिजनेस कैसे शुरू करें?
घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
2.किराने की दुकान
3.कपड़े की दुकान
4.नाश्ते की दुकान
5.मोबाइल की दुकान
फ्री में घर से ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?
सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
एफिलिएट मार्केटिंग
सोशल मीडिया मार्केटिंग
कंटेंट राइटिंग
ई-कॉमर्स बिज़नेस