हर महीने चलने वाला बिजनेस, आप भी शुरू करे 2024 (इनधंधे में, अंधाधुंध पैसा)

12 mahine chalne wala business:- हम बात करें 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तो इसमें 1.मोबाइल की दुकान 2.कपड़े की दुकान 3.किराना की दुकान 4. जिम सेंटर 5.हेयर सैलून 6.सब्जी की आदि आते हैं 

Real Job Update Join Now
Real Job Update Join Now

इस लेख में 10 से अधिक 12 महीना चलने वाले बिजनेस, और इनको कैसे शुरू करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया है जिसको पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी न किसी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं

हर महीने चलने वाला बिजनेस, आप भी शुरू करे 2024 (इन धंधे में, अंधाधुंध पैसा)

एक सफल बिजनेस की शुरुआत करने के लिए ढेर सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन यदि आप समय , मेहनत और धन को एक लाभदायक बिजनेस में लगाना चाहते हैं तो 12 महीने चलने वाला बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है

आप अपनी  रुचि के अनुसार अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है लेकिन शुरुआत करने से पहले निवेश की जानकारी, बिजनेस के लिए खर्चा, और अपने सर्विस और प्रोडक्ट का एक प्लान होना चाहिए |

#1.मोबाइल की दुकान 

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Mobile Shop

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में मोबाइल का बिजनेस पहले स्थान पर आता है आज छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी लोग मोबाइल का प्रयोग करते हैं और जैसे-जैसे Digital का जमाना बढ़ता जा रहा है लोग और भी ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करेंगे

एक व्यक्ति किसी भी मोबाइल फोन को दो से तीन वर्ष तक चलाता है इसके बाद वह फिर किसी नए मोबाइल को खरीद कर प्रयोग करने लगता है जिससे इसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है

यदि आप मोबाइल बेचने की दुकान या मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलते हैं तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं| इसके साथ-साथ आप मोबाइल में प्रयोग किए जाने वाले ढेर सारी सामान जैसे  चार्जर , बैटरी , मोबाइल कवर , स्क्रीन गार्ड को भी बेच सकते हैं

मोबाइल की दुकान कैसे खोलें ?

  • सबसे पहले किसी मोबाइल की दुकान पर 3 से 4 महीना रहकर मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें |
  • अपने शहर में किसी भीड़ वाले स्थान पर एक कमरा किराए पर ले |
  • उसे कमरे को मोबाइल की दुकान के हिसाब से सजावट कर ले |
  • किसी बड़े शहर से मोबाइल और उसमें प्रयोग किए जाने वाले पार्ट को सस्ते में खरीदें |
  •  फिर उन सभी सामान को अपनी दुकान पर एक निश्चित फायदे पर बेचे | 

#2.कपड़े की दुकान 

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Cloth Shop

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में कपड़े की दुकान का बिजनेस दूसरे स्थान पर आता है कपड़े की दुकान 12 mahine chalne wala business है कपड़ा एक ऐसी वस्तु है जिसको सुबह हो या शाम हो , दिन हो या रात हो, धूप हो या chhaw हो , ठंडी हो या गर्मी हो हमेशा पहना जाता हैं और यदि किसी वस्तु का प्रयोग इतना अधिक किया जाता हो तो इसकी मांग भी उतनी ही अधिक होती है

कपड़े के व्यवसाय में आप आप अलग-अलग तरह के कपड़ो को बेच सकते हैं जैसे  शर्ट, पेंट, टी-शर्ट, कॉटन फैब्रिक, लहंगा, सलवार कमीज तथा और भी अलग-अलग तरह के कपड़ों को अपनी दुकान में रखकर बेच सकते हैं |

कपड़े का व्यवसाय अधिकतर शादियों के सीजन में चलता है लेकिन आजकल शादियां साल के 12 महीने हो रही हैं कपड़े का बिजनेस भी साल भर में 12 महीने चलता है |

कपड़े की दुकान कैसे खोलें ?

कपड़े की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे ज्यादा दो चीजों की आवश्यकता होती है 1. पैसों की 2. कपड़े के व्यवसाय के समझ की-

  •  कपड़े की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले पैसा इकट्ठा कर ले |
  •  इसके बाद किसी कपड़े की दुकान पर 4 से 6 महीने कार्य करें और पूरे बिजनेस के बारे में समझे |
  •   इस बिजनेस के बारे में जानने के लिए आप अलग-अलग कपड़ों के दुकानदार से भी बात कर सकते हैं |
  •  शहर या किसी बाजार में एक अच्छे स्थान को चुनकर किराए पर कमरा ले |
  •  कमरे को कपड़े की दुकान बनाने के अनुसार सजावट करवा ले |
  •  किसी बड़े शहर से कपड़े को कम दाम पर खरीदे |
  •  फिर इन कपड़ो को एक निश्चित फायदे पर बेचे |
  •  लोगों की मांग के अनुसार नए-नए डिजाइन के कपड़े रखें |
For More ProfitDetails
🔥Facebook👉 अभी जुड़े
🔥Instagram👉 अभी जुड़े
🔥Telegram👉 अभी जुड़े
🔥Whatsapp👉 अभी जुड़े

#3.किराना की दुकान

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Kirana Store

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में किराना की दुकान का बिजनेस तीसरे स्थान पर आता है किराना की दुकान 12 महीने चलने वाला एक छोटा सा व्यवसाय है जिसे आप अपने बाजार या अपने गांव के किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान पर शुरू कर सकते हैं इस दुकान पर हर घर की रसोई में प्रयोग किए जाने वाले सामान बेचे जाते हैं

इसीलिए इस दुकान की मांग साल भर बनी रहती है किराने की दुकान में आप अनेक प्रकार की प्रतिदिन प्रयोग किए जाने वाले सामान जैसे  नमक , मसाला, मैदा, चीनी, तेल, आता, दाल, मसाला, चावल तथा ढेर सारे सामान मिलते हैं |

किराना की दुकान कैसे खोलें ?

  •  अपनी बाजार में भीलवाड़ा वाली जगह पर एक कमरा किराए पर खरीदें
  •  उसे कमरे को गिराना की दुकान के अनुसार सजावट कर ले 
  •  घर की रसोई में प्रयोग किए जाने वाले सभी सामानों की लिस्ट बनाएं
  •  या किसी किराना दुकान चलने वाले से सभी सामान की लिस्ट बनवा सकते हैं
  •  मैंने सभी सामान को किसी बड़ी होलसेल की दुकान से कम दाम में खरीदे
  •  इन सभी सामान को एक निश्चित मुनाफे पर लोगों को बेचे |

#4.जिम सेंटर

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Gym Center

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में जिम सेंटर का बिजनेस चौथे स्थान पर आता है कोरोनावायरस की महामारी के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी सेहत पर दिया है और लोग अपने फिटनेस एवं वेट लॉस के बारे में जागरूक हुए हैं जिससे लोगों ने अपने शारीरिक विकास करने के लिए ट्रेनर रखना शुरू कर दिया है|

इस दौरान ढेर सारे जिम सेंटर और योगा क्लास शुरू हुए हैं जिसमें लोगों की भीड़ हमेशा बनी रहती है जिम सेंटर एक ऐसा बिजनेस है जिसमें लोग 12 महीने लगातार आते हैं जीसके कारण इस बिजनेस के बंद होने की अवसर खत्म हो जाता है |

जिम सेंटर कैसे खोलें ?

  •  जिम सेंटर शुरू करने के लिए सबसे पहले आप जिम में ट्रेनिंग ले |
  •  जिम सेंटर शुरू करने के लिए ढेर सारी पैसे की आवश्यकता होती है |
  •   शहर की किसी भी अच्छे स्थान को देखकर एक बड़ा हाल किराए पर खरीदें |
  •   उसे स्थान को जिम के अनुसार डिजाइन करवा ले |
  •   जिम में प्रयोग किए जाने वाले सभी सामान को किसी बड़े शहर से खरीद ले |
  •  उन सभी सामान को अपने जिम सेंटर में उचित स्थान पर रखें
  •  लोगों को ट्रेन करने के लिए कुछ ट्रेनर की भर्ती करें 

#5.हेयर सैलून

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Hair Salon

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में हेयर सैलून का बिजनेस पाँचवे स्थान पर आता है आज के समय में लोग अलग-अलग प्रकार की हेयर स्टाइल रखना पसंद करते हैं हेयर सैलून का बिजनेस 12 महीने चलता है किसी भी महीने में इसकी डिमांड कम नहीं होती क्योंकि सभी पुरुषों के सिर के बाल लगातार बढ़ते रहते हैं जो प्राकृतिक है जिसको कटवाने के लिए उन्हें हेयर सैलून जाना आवश्यक होता है

आज हेयर सैलून का व्यवसाय पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के लिए लोकप्रिय होता जा रहा है महिलाएं भी अलग-अलग प्रकार की हेयर स्टाइल को बढ़ाना चाहती हैं |

 हेयर सैलून कैसे खोलें ?

  • 4 से 5 महीने किसी भी बड़े शहर के सैलून में अच्छी ट्रेनिंग ले |
  •  ट्रेनिंग लेने के बाद आप शहर में एक अच्छे भीड़ वाले स्थान पर किराए पर कमरा ले सकते हैं
  •  उस कमरे को आप सालों वाली दुकान के अनुसार सजावट करवा ले 
  •  हेयर सालों में प्रयोग होने वाले सभी तरह के समान को किसी बड़े शहर से खरीद ले
  •  अपने साथ किसी स्टाइलिश हेयर कटर को रख सकते हैं
  •  उचित मूल्य पर लोगों को अच्छी सर्विस दें
  • यह व्यवसाय महिलाएं और पुरुष दोनों आसानी से कर सकते हैं |

#6.सब्जी की दुकान

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Vegetable Shop

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में सब्जी की दुकान का बिजनेस छठवे स्थान पर आता है सब्जी की मांग रोजाना सुबह शाम होती रहती है इसके अलावा बड़े-बड़े प्रोग्राम जैसे शादी विवाह में भी ढेर सारी सब्जियों की मांग रहती है यह बहुत ही अधिक लाभदायक व्यवसाय है आप अपने घर पर भी सब्जियों का उत्पादन करके बेच सकते हैं |

 ज्यादातर लोग किसानों से अच्छी गुणवत्ता वाली सब्जी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह सब्जियां ताजी होती हैं यदि आप लोगों को ताजी सब्जी प्रदान करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस होगा |

सब्जी की दुकान कैसे खोलें ?

  •  सब्जी की दुकान के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं होती है
  •  आप अपने बाजार में किसी भी एक स्थान को चुन सकते हैं
  •  आप चाहे तो एक रूम भी किराए पर ले सकते हैं
  • या किसी ठेले पर सब्जी की दुकान लगा सकते हैं
  • इसके लिए आप नया ठेला बनवा सकते हैं
  • और इस ठेले पर हरी हरी सब्जी रखकर बाजार या गांव गांव टहलकर बेच सकते हैं |
😋😋यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्त क्या आप कभी ना बंद होने वाला बिजनेस (Plan) प्लान के बारे में जानना चाहते है ? 

#7.ब्लॉगिंग

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Blogging

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में ब्लॉगिंग का बिजनेस सातवे स्थान पर आता है ब्लॉगिंग एक 12 mahine chalne wala business के साथ-साथ घर बैठे आसानी से ऑनलाइन किए जाने वाला बिजनेस है इसमें आप एक ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान , विचार और अनुभव को लोगों के साथ साझा करते हैं

ब्लॉगिंग को घर बैठे इंटरनेट और लैपटॉप या मोबाइल के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस में आता है |

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ?

  •  ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए एक वेबसाइट या ब्लॉग प्लेटफार्म चुने 
  •  अपने रुचि के अनुसार डोमेन नाम खरीद ले
  •  अपनी रुचि के अनुसार विषयों और लेख का चयन भी कर ले
  •  वेबसाइट को चलाने के लिए तकनीकी ज्ञान और सोशल मीडिया के बारे में सीख ले
  •  अपने वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के लेख या किसी एक निश्चित विषय पर लेख लिखें |

#8.चाय की दुकान

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Tea Stall

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में चाय की दुकान का बिजनेस आठवे स्थान पर आता है पानी और दूध के बाद तीसरा सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पदार्थ चाय है हिंदुस्तान में लोगों को सुबह उठते ही चाय चाहिए होती है जैसा कि हम चाय की दुकानों पर देखते हैं सुबह से लेकर शाम तक सभी लोग चाय पिया करते हैं

इसीलिए चाय की मांग सुबह से लेकर शाम तक हर महीने और हर साल बनी रहती है इसीलिए चाय को 12 mahine chalne wala business कहा जाता है |

चाय की दुकान कैसे खोलें ?

  •  सबसे पहले चाय बनाना सीख ले 
  •  दुकान खोलने के लिए एक उपयुक्त स्थान चुने
  • एक अच्छी सी दुकान खोलें
  •  चाय बनाने की सभी सामान को खरीदें
  •  अच्छी चाय बना कर लोगों को पिलाये |  

#9.ब्यूटी पार्लर

12 महीने चलने वाला बिजनेस
Beauty parlor

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस नौवे स्थान पर आता है ब्यूटी पार्लर एक आकर्षक और बहुत अत्यंत लाभदायक व्यवसाय है ब्यूटी पार्लर में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए जाते हैं इस व्यवसाय में आप अलग-अलग सेवाएं जैसे  हेयर कटिंग, स्किन केयर,बॉडी ट्रीटमेंट,मेकअप,हेयर स्टाइलिंग,पैडिक्योर,  मेनीक्योर,फेशियल,पैरों और उंगलियों की मालिश विवाह की सभी सेवाएं को प्रदान कर सकते हैं

पहले के समय में ज्यादातर विवाह गर्मियों के मौसम में होते थे लेकिन अब यह विवाह 12 महीने चलते हैं जिसके कारण लोगों को ब्यूटी पार्लर की आवश्यकता 12 महीने होती है | 

इस व्यवसाय को महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी मेकअप के बड़े शौकीन होते जा रहे हैं उसे व्यवसाय में आप मनचाहा पैसा कमा सकते हैं | 

ब्यूटी पार्लर की दुकान कैसे खोलें ?

  •  सबसे पहले किसी अच्छे शहर जाकर ब्यूटी पार्लर के सभी कोर्स को करें |
  •  जिस स्थान पर ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलना चाहते हैं वहां किराए पर कमरा ले |
  •  इस कमरे को ब्यूटी पार्लर के अनुसार सजावट करवा ले |
  •  ब्यूटी पार्लर में प्रयोग किए जाने वाले सभी सामान को किसी बड़े शहर से खरीद ले |
  •  अच्छी दुकान खोलकर लोगों को सर्विस प्रदान करें |

#10.फास्ट फूड

12 महीने चलने वाला बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिजनेस

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में फास्ट फूड का बिजनेस दसवें स्थान पर आता है बदलते समय के साथ-साथ लोगों के खान-पान में लगातार परिवर्तन होता जा रहा है आज के समय में लोग बाहर का खाना ज्यादा पसंद करते हैं जिसमें फास्ट फूड का बिजनेस बहुत ही अधिक फायदेमंद है| 

फास्ट फूड में आप अलग-अलग प्रकार के  बर्गर,पिज़्ज़ा,मंचूरियन,चाऊमीन जैसे ढेर सरे फ़ास्ट फूड को बनाकर लोगों को निर्धारित मूल्य पर बेच सकते हैं आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और भी आइटम जोड़ सकते हैं| 

फास्ट फूड की दुकान कैसे खोलें ?

  •  सबसे पहले आपको सभी प्रकार के फास्ट फूड बनाने की प्रक्रिया को सीखें
  •  शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर एक कमरा ले 
  •  यदि आप चाहे तो ठहरे पर भी फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करें
  •  कमरे को नाश्ते की दुकान के अनुसार बनवा ले
  •  जिस भी नाश्ता को बनाना चाहते हैं उन सभी के समान को खरीद ले
  •  अच्छा फास्ट फूड बनाकर आप लोगों को सकते बेचना शुरू करें

#11.कैटरिंग बिजनेस

आज हमारे 12 महीने चलने वाला बिजनेस में कैटरिंग का बिजनेस इग्यारहवे स्थान पर आता है आजकल कैटरिंग का बिजनेस 12 mahine chalne wala business बन चुका है जिसमें आप विभिन्न आयोजनों और समारोह पर लोगों को खाने वाले पदार्थों को बनाने की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं कैटरिंग के माध्यम से खाने वाले पदार्थ को बनाने के साथ-साथ पैकेजिंग और उत्पादन का कार्य भी कर सकते हैं

विभिन्न अवसरों जैसे  जन्मदिन,शादी,कार्यक्रम,बड़े-बड़े इवेंट के लिए अपने सर्विस को दे सकते हैं लगातार चल रहे शादियां और बर्थडे जैसे कार्यक्रम के कारण यह बिजनेस सदाबहार बिजनेस बन चुका है| 

कैटरिंग का व्यवसाय कैसे करें ?

  •  इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कैटरिंग में अत्यधिक अभ्यास होना चाहिए |
  •  आप अलग-अलग तथा नए-नए प्रकार के भोज्य पदार्थों को बनाना सीख ले |
  •  लोग आपसे संपर्क कर सके इसके लिए निश्चित दुकान खोले |
  •  शुरुआत में लोगों के घर जाकर होने वाले इवेंट पर खाना बनाने के लिए संपर्क करें |
  •  खाना बनाने के लिए आप अपनी टीम तैयार करें |
  •   खाना बनाने में प्रयोग होने वाले बर्तन को भी खरीद सकते है |
  •  लोगों को अच्छी सर्विस देकर उनका विश्वास जीते |

365 दिन चलने वाला बिजनेस | 12 महीने चलने वाला बिजनेस

S.N. Business Investment(Lump-Sum)
मोबाइल की दुकान 50,000 to 1,00,000
2कपड़े की दुकान 2,00,000 to 3,00,000
3किराना की दुकान40,000 to 50,000
4जिम सेंटर5,00,000 to 6,00,000
5हेयर सैलून40,000 to 50,000
6सब्जी की दुकान5,000 to 10,000
7ब्लॉगिंग5,000 to 6,000
8चाय की दुकान5,000 to 10,000
9ब्यूटी पार्लर30,000 to 40,000
10फास्ट फूड का बिजनेस20,000 to 30,000
11कैटरिंग बिजनेस1,00,000 to 2,00,000
12बेकरी की दुकान80,000 to 90,000

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप सभी 12 mahine chalne wala business के बारे में विस्तार से जान चुके होंगे |  यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इस समय 12 महीने चलने वाला बिजनेस आपके लिए अत्यधिक फायदेमंद हो सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास सही रणनीति होना अत्यधिक आवश्यक है

बिजनेस को करने से पहले एक निर्धारित योजना और सही ज्ञान ही किसी भी बिजनेस को सफलता की राह पर ले जा सकता है ध्यान रहे की बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे की भी आवश्यकता पड़ती है किसी भी बिजनेस में जितना अत्यधिक फायदा होता है रिस्क भी उतना अधिक होता है इसीलिए ध्यानपूर्वक सही रणनीति के साथ, बिजनेस को शुरू करें और आगे बढ़े | 

Leave a Comment