Share market tips in hindi : शेयर मार्केट के मुख्य टिप्स

share market tips in hindi:- शेयर मार्केट का नाम सुनते ही कुछ लोगों के दिमाग में ढेर सारा पैसा आता है लेकिन इस ढेर सारे पैसे को कमाने के लिए सबसे पहले आपको ढेर सारी बातें जाननी पड़ती है  ढेर सारा ज्ञान लेना पड़ता है उसके बाद शेयर बाजार में आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं

Real Job Update Join Now
Real Job Update Join Now

इसीलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए शेयर मार्केट की कुछ सबसे महत्वपूर्ण टिप्स share market tips in hindi के बारे में बताने वाले हैं जिसका प्रयोग करके आप शेयर मार्केट में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसके साथ-साथ हम शेयर मार्केट की दिग्गजों द्वारा लिखी गई किताबों के मुख्य टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं

share market tips in hindi

  1. उतना ही पैसा लगाइए जितना खोने के बाद आपको कोई गम ना हो ( Don,t risk more than you afford to loose )
  2. स्टॉक मार्केट में कभी भी कोई लोन ना ले| (No Credit )
  3. सारा पैसा एक ही स्टॉक में कभी ना लगाइए ,Don,t invest all money in one stock 
  4. एक ही विभाग में सारा पैसा न लगाइए (Don,t depend on a particulor sector)
  5. किसी एक ही स्टेट में सारा पैसा ना लगे (Don,t invest in a particulor asset class)
  6. जितना जल्दी हो सके investment  करना शुरू कर दे |(start investing as soon as possible)
  7. एक बार शेयर को बेचने के बाद दोबारा उसके दाम को चेक ना करें |
  8. जिन शेयर को आपने खरीद रखा है उसे पर नजर गड़ाए रखें क्योंकि एक ही शेयर हमेशा ऊपर नहीं रहता है|
  9. दूसरे व्यक्ति के फ्री सुझाव को बिल्कुल भी ना ले|
  10. शेयर को खरीदने के तुरंत बाद stop loss अवश्य लगा ले, और एक निश्चित प्रॉफिट को बुक कर ले |
  11. ज्यादा उत्तेजित न हो जाए, अपने निर्दय को दिमाग के हिसाब से लें दिल के हिसाब से बिल्कुल भी ना ले|
For More ProfitDetails
🔥Facebook👉 अभी जुड़े
🔥Instagram👉 अभी जुड़े
🔥Telegram👉 अभी जुड़े
🔥Whatsapp👉 अभी जुड़े

share market investment tips in hindi

शेयर मार्केट के महत्वपूर्ण टिप्स share market tips in hindi बताने के बाद चलिए शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के कुछ अत्यधिक महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जानते हैं-

  • (Cash,Growth,Profit )जिस कंपनी का Cash flow  खराब हो , जिस कंपनी में लगातार  हर महीने, हर साल growth  नहीं हो रही हो और जिस कंपनी में Profit  नहीं हो रही है उसे कंपनी में बिल्कुल भी इन्वेस्ट ना करें |
  • जिस कंपनी में Invest  आप करना चाहते हैं उसे कंपनी का काम से कम 10 साल का रिकॉर्ड आपके पास होना चाहिए आप किसी भी माध्यम से इस रिकार्ड को देख सकते हैं|
  • क्योंकि 10 साल में कंपनी अवश्य ही Economy के Ups और downs अच्छी होगी और इसके दौरान कंपनी ने कभी भी illegal कार्य नहीं किया है |
  • जैसे-Eicher  पिछले 73 सालों से चल रही है लेकिन इसका 11 साल का रिकॉर्ड है की 11 साल पहले इसके शेयर का दाम 135  रुपए था लेकिन अब इसके शेयर का दाम 3000  हो गया है|
  • जिस कंपनी में  इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसकी ग्रोथ हमारी Economy  कर के growth से दोगुना होनी चाहिए
  • जैसे यदि हमारा देश 5% की दर से बढ़ रहा है तो कंपनी कम से कम 10% की दर से बढ़नी चाहिए |
  • 3.जो व्यक्ति कंपनी चला रहा है उसे पर नजर अवश्य रखें आप देख सकते हैं कि क्या उन्होंने कोई Entry barrier  बनाया है, 
  • कंपनी के Promoter  का बैकग्राउंड  अवश्य चेक करें और देखें की , उनके बारे में पूरी डिटेल्स पता करें, उनकी सोच के बारे में जानने का प्रयास करें , उनके गोल के बारे में जानने का प्रयास करें| |
  • यदि कंपनी का 51% शेयर प्रमोटर के हाथ में है तो वह कंपनी की देख रेख अच्छे से करेगा और उसको लगातार आगे  बढ़ाने का प्रयास करेगा जिससे प्रमोटर का इंटरेस्ट कंपनी में बना रहेगा , यदि कंपनी के मालिक का शेयर कंपनी में 5 से 10% तक रह गया हो तो उसका कंपनी में रुचि कम हो जाएगी-
  • कंपनी का Revenue  और कंपनी का unit sale  दोनों 10% से ज्यादा बढ़ने चाहिए | जिस कंपनी आगे बढ़ती रहेगी और उसका प्रॉफिट भी लगातार बढ़ता रहेगा |

share market intraday tips in hindi

  • Intraday Trading  का मतलब होता है कि एक ही दिन में स्टाफ को खरीदना और बेचना | इसे day trading  भी कहा जाता है और इसका उद्देश्य  मार्केट के Indicator  के जरिए प्रॉफिट कमाना होता है| यह किसी investment  के उद्देश्य से नहीं की जाती है बल्कि जल्दी से फायदा कमाने के उद्देश्य से की जाती है|
  • उदाहरण के तौर पर समझते हैं यदि आपने-सुबह ₹500 के 1000 स्टॉक को खरीदा है और दोपहर तक आते-आते यह स्टॉक 550 रुपए का हो जाता है ₹50 का फायदा देखकर आप अपने स्टाफ को भेज देते हैं तो आपको लगभग ₹50000 का फायदा हो जाता है 

खरीदा  –  500 x 1000  = 5,00,000

 बेचा    –   550 x 1000  =  5,50,000

फायदा =  5,50,000 – 5,00,000 = 50,000

तो चलिए दोस्तों हम शेयर मार्केट इंटरनेट ट्रेडिंग के कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं –

  • Invest only in liquid stocks  लिक्विड स्टॉक में ही इन्वेस्ट करें |
  • Identify the market trends  मार्केट के ट्रेंड को सही से आईडेंटिफाई करें उसके बाद ही स्टॉक को खरीदें|
  • Fix Exit ,Entry Price  ,Stop Loss and Target Price  ट्रेंडर को अवश्य ही Entry Price और Exit Price को निश्चित कर लेना चाहिए |
  • Avoid or Do not over trade ट्रेडिंग में ओवर ट्रेड बिल्कुल भी ना करें |
  • Do Not Trade Based on Rumor and Media News मीडिया के किसी खबर या अफवाहों के आधार पर ट्रेड ना करें|
  • Do Not Be an Investor  इन्वेस्टर बनने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग में बहुत अंतर होता है |
  • Keep Analyyzing And Learning  हमेशा मार्केट का एनालिसिस करते रहें और उससे सीखते रहें जितना ज्यादा आप मार्केट का एनालिसिस करेंगे और सीखेंगे उतना ज्यादा आपके प्रॉफिट कमाने का चांस बढ़ जाता है|
  • No Emotion Please; ट्रेडिंग के सभी निर्णय को अपने दिमाग के हिसाब से ले, दिल के हिसाब से बिल्कुल भी ना ले ट्रेडिंग के दौरान अपने इमोशंस को बिल्कुल भी शामिल न करें|
  • Remember Your Risk Appetite हमेशा अपने रिस्क लेने की क्षमता को याद रखें, यदि आप शुरुआती दौर में है तो याद रखें आप कितना रिस्क ले सकते हैं इस हिसाब से अपना ट्रेड करें |
  • Stay Focused  अपनी फोकस को बनाए रखें यदि आप इधर-उधर भटक जाएंगे तो ट्रेड में आपका भारी नुकसान भी हो सकता है|

share market book tips in hindi

1.The Intelligent Investor द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर

  • बुद्धिमान इन्वेस्टर वही होता है जो long term की समय को ध्यान में रखकर अपनी investment  को करता है
  • हमेशा अपनी Investment को Diversify  इन्वेस्ट करें क्योंकि वह हमें  Loss से बचाता है |
  • एक बुद्धिमान Investor कि पहचान होती है कि वह अपने capital  को study  और safe stock  मैं ही इनवेस्ट करता है ना की लालच के चलते –
  • कभी भी पैसा ना गवाएं और इस नियम को कभी भी ना भूले|

2.Value Investing And Behavioral Finance .. Written By ..Parag Parikh

  •  इन्वेस्टमेंट के निर्णय को अपने दिमाग से लें दिल से नहीं |
  •  फैंसी स्टाफ को बिल्कुल भी फॉलो ना करें |
  •  सही समय पर अपने एस साहस को दिखाएं |
  •  सनी सुनाएं बातों पर बिल्कुल भी यकीन ना करें |

3.One Up On Wall Street  Written By ..Jon Rotild Piter ;

  • लंबे समय के लिए शेयर बाजार के उतार और चढ़ाव को नजर अंदाज करें
  • शेयर बाजार में अच्छा कमाने के लिए अपने आसपास के कारोबार में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें|
  • यह किताब हमें 6 तरीकों से शेयर मार्केट समझने का प्रयास करती है|

4.Share Market Guide ; Written by Shudha Shrimali

  •  इस किताब के माध्यम से हम सही शेयर ब्रोकर का चुनाव और स्टॉक एक्सचेंज के बारे में बताया गया है|
  •  इस किताब के द्वारा Online trading  सीख सकते हैं
  •  इस किताब में म्युचुअल फंड, डेरिवेटिव मार्केट , कमोडिटी मार्केट आदि विषयों के बारे में बताया गया है |

5.The Psychology of Money ;

  • अनावश्यक पैसा बर्बाद ना करें
  • इस किताब में हमें रिस्क का और लक दोनों के बारे में बताया गया है |
  • अमीर बनने से ज्यादा अमीर रहना मुश्किल होता है|
  • कम पैसा होना समस्या नहीं है पैसे को मैनेज ना कर पाना समस्या है |
😋😋यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्त क्या आप कभी ना बंद होने वाला बिजनेस (Plan) प्लान के बारे में जानना चाहते है ? 

Note:-share market is good if ,first you learn then want to earn ,if you want to invest in share market take expert guide

निष्कर्ष ; इसलिए के माध्यम से हमने आप सभी को  share market tips in hindi  के साथ-साथ अन्य सभी टॉपिक के बारे में पूर्ण रूप से बताया है यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं|

Leave a Comment