कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरु करे 2024 में कमाए लाखो

kabhi na band hone wala business:- बात करें कभी ना बंद होने वाले बिजनेस की तो इनमें 1.Rental Property2. Event Planning3.Hospital4.शिक्षा आदि ऐसे बिजनेस है जो जीवन भर कभी बंद नहीं होने वाले है | इसके साथ-साथ और भी बिजनेस के बारे में हमने इस लेख में विस्तार से वर्णन किया है |

Real Job Update Join Now
Real Job Update Join Now

जब भी आप कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं या किसी सेक्टर में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में एक ही बात आती है कि कहीं यह धंधा बंद तो नहीं हो जाएगा , कहीं इस धंधे में मंदी तो नहीं आ जाएगी , कहीं मेरा पैसा बर्बाद तो नहीं हो जाएगा तो आज हम बताने वाले हैं ऐसे बिजनेस जो कभी बंद नहीं होने वाले हैं पोस्ट को पूरा पढ़े और जानकारी लें |

कभी ना बंद होने वाले बिजनेस शुरु करे 2024 में कमाए लाखो

बिजनेस करना एक रिस्क है ऐसा लोगों का मानना होता है लेकिन हमारा मानना है कि यदि ऐसा बिजनेस किया जाए जिसकी मांग आने वाले समय में बहुत तेजी से बढ़ाने वाली है तो यही बिजनेस आपको आसानी से करोड़पति बन सकता है

इसीलिए आज हम इस लेख में हम 10 ऐसे बिजनेस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिसका डिमांड आज भी अत्यधिक है और आने वाले समय में इसका मांग लगातार बढ़ता ही रहेगा तो चलिए जानते हैं उन 10 कभी ना बंद होने वाले बिजनेस के बारे में

#1.Tobacco

दोस्तों तंबाकू खाना बहुत बुरी बात होती है लेकिन इसकी मांग कभी भी कम या बंद नहीं होने वाली है क्योंकि यह भारत के अंदर घर-घर तथा व्यक्ति- व्यक्ति के पास तक पहुंच चुकी है जैसा कि आज के समय में देख सकते हैं कोई भी नौजवान इससे बचा नहीं होगा|

बहुत कम ऐसी जनसंख्या है जो तंबाकू खाने तथा सिगरेट आदि के सेवन से बची होगी अब अगर ऐसी कोई चीज जिसकी मांग इतनी ज्यादा है और लोग इसे छोड़ेंगे नहीं तो एक बिजनेस के रूप में यह बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है|

हम ऐसे बहुत सारे लोगों को जानते हैं जो इसके Distributor हैं और वह इन सभी तंबाकू को हाथ भी नहीं लगाते हैं लेकिन वह इस बिजनेस को कर रहे हैं और ढेर सारा पैसा भी कमा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग इसे लगातार इस्तेमाल करेंगे

kabhi na band hone wala business
kabhi na band hone wala business

भले ही वह खुद तंबाकू व सिगरेट और गुटखा आदि का सेवन नहीं करते लेकिन उनका यह बिजनेस उनको ढेर सारा पैसा बना कर देता है |

#2.Alcohol

दोस्तों Alkohol पीना आज लोगों की बहुत बड़ी आदत हो गई है और हम सभी को शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए लेकिन सरकार ने शराब को बेचने का एक तरीका बनाया हुआ है जहां से लोग लगातार सेवन कर रहे हैं|

आज के समय में आप गानों में देख सकते हैं “चार बोतल वोडका काम मेरा रोज का“ इन सब गानों के द्वारा हमारी आने वाली पीढ़ी अत्यधिक प्रभावित होती है जिसके कारण नौजवान पीढ़ी के लोग शराब का सेवन करने लगते हैं|

अब शराब का सेवन करना भले ही हमारे या आपके लिए गलत हो लिए हो सकता है लेकिन जिन्हें शराब का सेवन करना है वह तो करेंगे ही इसीलिए शराब बनाने वाली कंपनी भी बहुत अधिक पैसा कमा रही हैं

kabhi na band hone wala business
kabhi na band hone wala business

यदि हम छोटे स्तर की बात करें तो Liquor shop  जिसे ठेका भी कहते हैं जिस व्यक्ति के पास ठेके की दुकान है वह बहुत अधिक पैसे कमा रहा है क्योंकि इसकी मांग बहुत ज्यादा है और इसकी मांग कभी भी खत्म नहीं होने वाली है |

#3.Rental Properity Business

यदि आपके पास खुद की प्रॉपर्टी है तो आप उसे रेंट पर देकर पैसा कमा सकते हैं आप देख सकते हैं जिन लोगों के पास खुद की प्रॉपर्टी बन गई है वह लगातार इको रेंट पर देकर पैसे कमा रहे हैं|

अब दुकानदार की दुकान चले या ना चले इससे जमींदार को कोई फर्क नहीं पड़ता उसे हर महीने में किराया अवश्य चाहिए होता है आप देख रहे हैं कि हर साल किराया बढ़ता ही रहता है

इसीलिए जिनके पास खुद की प्रॉपर्टी है और किराए पर देते हैं उनका हर साल किराए के माध्यम से पैसा भी बढ़ता रहता है और लगातार पैसे कमाते रहते हैं|

#4.Paints Business

दोस्त पेंट एक साधारण सी चीज है लेकिन आप देख रहे हैं रोज बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है और यदि यह बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही है तो बनाने के बाद इन पर पेंट का प्रयोग अवश्य किया जाएगा|

इसी प्रकार उदाहरण के तौर पर आपको बता दे की पेंट की एक जानी-मानी कंपनी जिसे हम सभी जानते हैं Asian Paint  इसका शेयर 2010 में लगभग ₹200 था लेकिन 2023 में लगभग 10 साल के अंदर इसका शेयर लगभग ₹2800 है|

जो 100 गुना से ज्यादा शेयर के दाम में बढ़ोतरी हुई है इसका मुख्य कारण है कि पेंट एक मूलभूत आवश्यकता है किसी भी व्यक्ति के घर बनवाने के बाद और आने वाले भविष्य में लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण उनके रहने के लिए नई-नई  बिल्डिंग का निर्माण होता रहेगा

और जितना ही ज्यादा इन बिल्डिंगों का निर्माण होगा उतने ही ज्यादा पेंट की आवश्यकता पड़ेगी जिससे पेंट की डिमांड लगातार बढ़ती जाएगी आप इस बिजनेस को सिर्फ कर ही नहीं सकते बल्कि इन बिजनेस मैं अपना पैसा इन्वेस्ट भी कर सकते हैं|

यह आप पर निर्भर करता है कि आप सिर्फ इन कंपनियों के पेंट का इस्तेमाल करते हैं और उसको पैसा देते हैं या अपना पैसा इन कंपनियों में लगाकर अच्छा रिटर्न कमाते हैं|

#5.Marriage and Event Planning

एक सामान्य परिवार में बच्चों की शादी करने के लिए अपने जीवन भर की कमाई को खर्च कर दिया जाता है और यदि बात करें बड़े-बड़े लोगों की तो वह अपनी शादियां बड़े-बड़े Hotel में किया करते हैं|

बड़े-बड़े लोगों के बड़े-बड़े शौक होने के कारण वह अपनी शादियों में इवेंट प्लैनिंग करवाते हैं जिसके लिए वह लाखों रुपए आसानी से दे देते हैं लोगों के पास लगातार पैसा बढ़ने के साथ-साथ उनके शौक भी बढ़ने लगते हैं|

यदि आपको सामान्य रूप से अपने एक महीने की इनकम का 20 गुना ज्यादा अपनी शादियों में खर्च करता है यदि आप एक Investment माइंडसेट रखने वाले व्यक्ति हैं और अपना बिजनेस खुला करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस हो सकता है|

#6.Tyre Business

यदि आज डीजल की गाड़ी बंद हो जाए,या पेट्रोल से चलने वाली कोई नई गाड़ी आ जाए ,या इलेक्ट्रिक गाड़ी आ जाए जब तक गाड़ी रोड पर चलेगी उसमें टायर की जरूरत पड़ेगी |

दोस्तों हो सकता है आप टायर को छोटा बिजनेस समझ रहे हो लेकिन आपके आसपास टायर की दुकान में देख सकते हैं कितना अच्छा पैसा कमा रहे हैं|

kabhi na band hone wala business
kabhi na band hone wala business

टायर मे आप चाहे Apolo की बात करे, MRF की बात करें या CEAT की बात करें आप देख सकते हैं कि यह कंपनी लगातार पैसा कमा रही हैं दोस्तों टायर इंडस्ट्री बहुत बड़ी इंडस्ट्री है क्योंकि जब तक गाड़ियां चलेंगे टायर घिसेगा और टायर घिसेगा तो टायर बिकेगा-

इसीलिए यह ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होगा क्योंकि लोग लगातार यात्रा करते रहेंगे और लोगों को टायर की आवश्यकता पड़ती रहेगी|

#7.Education

कभी ना बंद होने वाले बिजनेस की बात करें तो  इसमें शिक्षा पहले स्थान पर आना चाहिए क्योंकि आज शिक्षा सभी व्यक्तियों को आवश्यक है बिना शिक्षा के व्यक्ति अपने जीवन को समझ नहीं सकता तथा अपने जीवन में ज्यादा कुछ अच्छा नहीं कर सकता |

kabhi na band hone wala business
kabhi na band hone wala business

आज बच्चों के मां-बाप चाहे Loan पर पैसा ले या खुद मेहनत करके पैसा कमाए स्कूल और कोचिंग सेंटर की फीस में अवश्य भरेंगे Education इंडस्ट्री बहुत बड़ी इंडस्ट्री है|

आज आप BYJU’S और Unacademy से अंदाजा लगा सकते हैं की शिक्षा चाहे online हो या offline लोग इसके लिए पैसा देने के लिए तैयार रहते हैं तो आप देख सकते हैं यदि आपके आसपास कोई कोचिंग सेंटर चल रहा है तो उसके मालिक भर भर के पैसा कमा रहे हैं या किसी बड़े स्कूल के मालिक को देख सकते हैं आप की वह इस स्कूल के माध्यम से कैसे पैसा कमा रहा है |

For More ProfitDetails
🔥Facebook👉 अभी जुड़े
🔥Instagram👉 अभी जुड़े
🔥Telegram👉 अभी जुड़े
🔥Whatsapp👉 अभी जुड़े

8.Hospital

यदि आप एक Hospital बना लेते हैं तो आपकी आने वाली कई पीढ़ियां आराम से रह सकती है दिन प्रतिदिन जनसंख्या बढ़ती जा रही है लोगों के इम्युनिटी पावर कमजोर होते जा रहे हैं जिससे बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है और लोग अपना इलाज करने के लिए ढेर सारा पैसा खर्च करते हैं|

हमारा वातावरण देखकर कभी नहीं लगता कि लोग अचानक से बहुत ही स्वस्थ हो जाएंगे आज लोगों का खान-पान लगातार परिवर्तित होता जा रहा है लोग तली-भूनी चीज तथा बाहर की चीजे ज्यादा खाना पसंद करते हैं जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है

kabhi na band hone wala business
kabhi na band hone wala business

आप आज Hospital में जाकर खुद देख सकते हैं कि कोई भी अस्पताल मरीजों से खाली नहीं है इसीलिए यदि आप hospital में रुचि रखते हैं तो अपना खुद का Hospital खोलकर अपनी कई पीढियां को सुधार सकते हैं और यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी भी kabhi na band hone wale business है|

जब तक धरती पर मनुष्य रहेंगे यह बिजनेस कभी ना बंद होने वाले बिजनेस है| यदि आप हॉस्पिटल नहीं खोल सकते तो किसी अच्छे हॉस्पिटल का Share अवश्य खरीद सकते हैं जिससे आपका पैसा लगातार बढ़ता रहे|

9.Pharma Business

दोस्तों Covid-19 से हम लगातार देख रहे हैं कि फार्मा कंपनी के share ऊपर की तरफ बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि लोग लगातार दवाइयां पर निर्भर होते जा रहे हैं और आने वाले समय में फार्मा कंपनी की मांग लगातार बढ़ने वाली है|

आप छोटे स्तर पर देख सकते हैं कि अपने आसपास ढेर सारी Medical की दुकान खोली जा रही है क्योंकि लोगों को दिख रहा है कि मेडिकल में ढेर सारा पैसा है और दवाइयां में बहुत अच्छा मार्जन होता है क्योंकि

कोई भी दवाई की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बहुत ही कम होती है लेकिन यदि डॉक्टर ने बोल दी तो आप इस दवाई को लेना चाहेंगे उसके अलावा कोई दूसरी दवाई आप बिल्कुल भी नहीं लेना चाहेंगे|

इसीलिए फार्मा कंपनी का भविष्य बहुत ही अच्छा होने वाला है यदि आप फार्मा कंपनियों में Invest भी करते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

10.Housing Business

आजकल लोगों की एक बहुत बड़ी समस्या है कि उन्हें अपना घर होना चाहिए लोग अपने गांव को छोड़कर लगातार शहर की तरफ जा रहे हैं और शहर में घर ले रहे हैं|

लेकिन शहर में घर बनाने के लिए जमीन बहुत ही सीमित है जिसके कारण इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है भारत में बहुत सीमित लोग हैं जिनके हाथ में ढेर सारा पैसा और ढेर सारा जमीन है ज्यादातर लोगों के पास अधिक जमीन और घर नहीं हुआ करते हैं|

और इन सब चीजों का एक मुख्य वजह है कि कुछ लोग पहले ही इसकी कीमत समझ गए हैं जिसके कारण वह लगातार हाउसिंग और रियल स्टेटमेंट मैं इन्वेस्ट करते हैं और कुछ ही महीना या सालों के बाद उनका पैसा लगभग 2 से 3 गुना हो जाता है|

यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप हाउसिंग या रियल स्टेट में घुस सके तो आप इस बिजनेस में अपना पैसा Investment करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं|

कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

  • Transportation business:-यातायात का बिजनेस
  • Food Industry:-फूड इंडस्ट्री
  • Textile:-टेक्सटाइल
  • Agriculture:-खेती
  • Stock market:-स्टॉक मार्केट

जब भी आप कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं या किसी सेक्टर में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में एक ही बात आती है कि कहीं यह धंधा बंद तो नहीं हो जाएगा, कहीं इस धंधे में मंदी स्कूलतो नहीं आ जाएगी , कहीं मेरा पैसा बर्बाद तो नहीं हो जाएगा इसीलिए-

हमने ऊपर के पैराग्राफ में 10 कभी न बंद होने वाले बिजनेस के बारे में बताया है लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आप  इनके अलावा कुछ और ऐसे बिजनेस को कर सके जिसमें आने वाली भविष्य में ढेर सारा पैसा कमा सके और जिसकी मांग हमेशा बढ़ती रहे तो नीचे दिए हुए बिजनेस के बारे में आप पढ़ सकते हैं और उसे पूरी तरह से समझ सकते हैं-

#1.यातायात का बिजनेस

आज यातायात का बिजनेस अलग-अलग विभाग में बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है आप सभी ने amazon  कंपनी के मालिक जैफ बेजॉस का नाम तो सुना ही होगा जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है

या कंपनी एक जगह से किसी प्रोडक्ट को लेती है और दूसरी जगह पर पहुंच जाती है इसके लिए वह Commision चार्ज करती है इसीलिए आज वह दुनिया की नंबर वन कंपनी में से एक है

#2.फूड इंडस्ट्री

आप सभी को पता है कि भारत में खाना लोगों को कितना ज्यादा पसंद है भारत में आपको हर 100 से 200 किलोमीटर के बाद एक अलग भाषा और एक अलग भोजन पदार्थ खाने को मिल जाएगा

यदि आप खाना बनाने और खिलाने के शौकीन है तो आप खुद इंडस्ट्री में जरूर इन्वेस्ट करिए क्योंकि यह धंधा कभी भी खत्म नहीं होने वाला है|

#3.टेक्सटाइल

हमारे इतिहास में जाने जाने वाले राजा महाराजा से लेकर गरीब व्यक्ति तक कपड़े पहनते थे और आज 2023 में भी सभी व्यक्ति कपड़े पहनते हैं फर्क है कि नए-नए फैशन समाज में चलते आ रहे हैं|

और आगे भी लोगों के फैशन लगातार चेंज होता रहेगा लेकिन लोग कपड़ा अवश्य पहनेंगे आप चाहे तो इस क्षेत्र में बिजनेस कर सकते हैं और कपड़े का स्टोर डाल सकते हैं|

#4.खेती

लोग कोई भी बिजनेस कर ले, चाहे जितना भी पैसा कमा ले जब तक उनका पेट नहीं भरा रहेगा वह किसी और काम के बारे में नहीं सोच सकते

दोस्तों खेती के साथ-साथ आप फार्मिंग , फिशिंग जैसे बिजनेस को आसानी से कर सकते हो क्योंकि आज मार्केट में इसकी डिमांड आप आसानी से देख सकते हो|

#5.स्टॉक मार्केट

दोस्तों हमारे देश में पहले स्टॉक मार्केट में कोई नहीं जानता था लेकिन आज के समय में 15 साल के बच्चे भी Stock-Market से लाखों रुपए महीने का काम रहे हैं|

FAQ About कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

1.किराने का शॉप
2.नाश्ते की दूकान
3. यूट्यूब का बिजनेस करें
4.सब्जी बेचने का बिज़नेस
5. मोबाइल शॉप का बिजनेस

पैसा कमाने का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

1.ग्राफिक डिजाइन
2.ऐप डेवलपमेंट
3.ऑनलाइन रीसेलिंग
4.रेस्टोरेंट्स का बिजनेस
5.मेडिकल कूरियर सेवा

कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?

1.खेल और मनोरंजन पार्लर
2.रेस्टोरेंट्स का बिजनेस
3.कैटरिंग बिज़नेस
4.चाय की दुकान
5.रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान

सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

1.बेकरी शॉप बिजनेस
2.फास्ट फूड का बिजनेस
3.मेडिकल स्टोर बिजनेस
4.मोबाइल शॉप बिजनेस

2023 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

1.फ्रीलांसिंग प्रोफेशनल्स
2.बुटीक
3.फूड और बेव्रेज
4.डिजिटल मार्केटिंग

यदि आप स्टॉक मार्केट की छोटी सी स्किल सीख लेते हैं और थोड़ा सा धैर्य रखकर अच्छा खासा अनुभव ले लेते हैं तो आपको पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता|

निष्कर्ष:- दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी को ढेर सारे कभी ना बंद होने वाले बिजनेस के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन कर दिया है आप अपनी इच्छा के अनुसार इन सभी बिजनेस में से किसी एक को चुन सकते हैं|

Leave a Comment