Make Money: आपके इंस्टाग्राम पर Monetization Enable होने के बाद इंस्टाग्राम आपको पैसे देता है और इंस्टाग्राम सिर्फ उन्हीं लोगों को पैसा देता है जिनके ढेर सारे फॉलोअर होते हैं मोनेटाइजेशन के अलावा भी इंस्टग्राम से पैसे मिलने की ढेर सारे तरीके होते हैं –
यदि हम बात करें Make Money कि instagram par paise kab milte hai तो मोनेटाइजेशन के अलावा यदि आपके इंस्टाग्राम पर ढेर सारे Follower हैं तो आपसे अलग-अलग Brand ब्वाले संपर्क करेंगे और वह अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए आपको पैसे देते हैं इसके बदले में आप उनके ब्रांड से संबंधित वीडियो और इमेज को अपने इंस्टाग्राम Profile पर लगाते हैं और बायो में उसका लिंक देकर लोगों से संपर्क और पहचान करवाते हैं |
जाने कोनसा बिज़नेस है जिसमे होती है ₹12 लाख सालाना कमाई
आज के समय में ढेर सारे ऐसे लोग हैं जो घर बैठे सोशल मीडिया का प्रयोग करके पैसा कमा रहे हैं इसी प्रकार यदि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं
तो चलिए दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम विस्तार से जानते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं औरकौन-कौन सा तरीका है जिसके माध्यम से हम इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं-
For More Profit | Details |
---|---|
👉 अभी जुड़े | |
👉 अभी जुड़े | |
🔥Telegram | 👉 अभी जुड़े |
👉 अभी जुड़े |
#1.Instagram Reels
यदि आपके इंस्टाग्राम पर Monetization Enable हो जाता है तो आप reels के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन अपने इंस्टाग्राम को मोनेटाइजेशन करने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर ढेर सारे फॉलोअर होने चाहिए और आपकी पोस्ट पर ढेर सारे व्यूज आने चाहिए
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से grow कर लेते हैं और फिर आपका मोनेटाइजेशन इनेबल हो जाता है तो इसके बाद आप अच्छी-अच्छी रील्स डालकर इंस्टाग्राम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं
#2.Advertisement
आपके इंस्टाग्राम पर ढेर सारे फॉलोअर होने के बाद आपसे अलग-अलग कंपनी और ब्रांड वाले संपर्क करते हैं और वह अपने प्रोडक्ट और ब्रांड के प्रमोशन करवाने के आपको पैसे देते हैं इसके बदले में आप उनके प्रोडक्ट और ब्रांड से संबंधित Image और video को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगाते हैं और अपने बायो में उनका लिंक देकर लोगों से पहचान और संपर्क करवाते हैं |
इस तरह के ब्रांड प्रमोशन और प्रोडक्ट एडवरटाइजमेंट करने के लिए कंपनियां ढेर सारे पैसे देती हैं तो यदि आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना इंस्टाग्राम पेज बनाकर उसको जल्दी से जल्दी grow करें-
#3.Post Sponser
एक बार आपके इंस्टाग्राम पर ढेर सारे फॉलोअर हो जाने के बाद आपके पास ढेर सारी sponsred पोस्ट आती हैं उन सभी पोस्ट को sponser करते हैं तो इसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं लेकिन यह तभी संभव हो पता है जब आपके पास कम से कम 5000 फॉलोवर होते हैं
इंस्टाग्राम पर आपके जितने अधिक फॉलोअर होंगे आपकी कमाई इतनी ही अधिक होती है क्योंकि बड़े-बड़े कंपनियों और ब्रांड को sponser करने के लिए आपके पास अधिक फॉलोअर होने चाहिए |
#4.Affiliate Marketing
इंस्टाग्राम पर लोग उसी को फॉलो करते हैं जिसको वह पसंद करते हैं इसीलिए यदि आपके इंस्टाग्राम पर ढेर सारे फॉलोअर हैं तो इसका मतलब है की सभी लोग आपको पसंद करते हैं इस प्रकार से यदि आप अपने फॉलोअर की रुचि को जानकर दूसरे का प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आपकी अच्छी खासी सेल होती है और उन सेल पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए इंस्टाग्राम बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिन पर आप ढेर सारे लोगों से कनेक्ट होकर उन सभी लोगों को उनके पसंद का प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते हैं |
#5.Product selling
आपके इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फॉलोअर होने के बाद आप उनकी पसंद की सबसे ज्यादा डिमांडिंग प्रोडक्ट खुद बनाकर बेच सकते हैं क्योंकि अलग-अलग प्रोडक्ट की अलग-अलग टारगेट ऑडियंस होती है और आप इन्हीं ऑडियंस के अनुसार अपना खुद का प्रोडक्ट बनाएंगे तो अच्छी सेल कर सकते हैं और इसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
#6.Blog
यदि आप अपनी कोई वेबसाइट बनाते हैं जिस पर आप अच्छे-अच्छे ब्लॉग लिखते हैं और आपके इंस्टाग्राम पर ढेर सारे फॉलोअर है तो इंस्टाग्राम के फॉलोअर को अपने ब्लॉक पर ट्रैफिक के रूप में भेज कर गूगल एडसेंस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं या यदि आप अपना कोई कोर्स सेल कर रहे हैं तो इंस्टाग्राम के माध्यम से ब्लॉक पर ट्रैफिक भेज कर इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं|
😋😋यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्त क्या आप कभी ना बंद होने वाला बिजनेस (Plan) प्लान के बारे में जानना चाहते है ?
यदि हम बात करें कि instagram par paise kab milte hai तो सीधे इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम को ढेर सारे फॉलोअर होने के बाद monetization enable के क्राइटेरिया को कंप्लीट करना पड़ता है लेकिन इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के इसके अलावा भी ढेर सारे तरीके होते हैं जिनके बारे में ऊपर हमने विस्तार से वर्णन किया है|
Instagram par paise kab milte hai:- Overview
Sr No. | Paisa kamane ki website | Monthly Earning(Lump-Sum) |
1. | Instagram Reels के द्वारा | ₹10,000 – ₹15,000+ |
2. | Advertisement के द्वारा | ₹20,000 – ₹25,000+ |
3. | Post Sponser के द्वारा | ₹25,000 – ₹50,000+ |
4. | Affiliate Marketing के द्वारा | ₹20,000 – ₹35,000+ |
5. | Product selling के द्वारा | ₹25,000 – ₹80,000+ |
6. | Blog पर ट्रैफिक भेज कर | ₹15,000 – ₹50,000+ |
निष्कर्ष ; इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को instagram par paise kab milte hai, इसके साथ-साथ इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने की ढेर सारे तरीकों के बारे में विस्तार से वर्णन किया है | यदि आप इन सभी तरीकों को अपनाते हैं तो इंस्टाग्राम पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं |